Kolkata. राज्य के बेरोजगार लोगों को कारोबार शुरू करने में मदद के उद्देश्य से बंगाल सरकार ने ‘कर्मसाथी प्रकल्प’ योजना शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत ऐसे लोगों को दो लाख रुपये का सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा.
राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि 18 से 50 साल के बेरोजगार लोगों को इस नई योजना का लाभ मिलेगा. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 8वीं कक्षा पास करने वाले तथा रोजगार बैंक में पंजीकरण कराने वाले लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसरों का सृजन करना है.
बंगाल सरकार ने सूचना एवं विकास अधिकारी का पद सृजित किया
बंगाल सरकार ने शनिवार को सूचना एवं विकास अधिकारी ( आइडीओ ) का एक नया पद सृजित किया. एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. आइडीओ राज्य सरकार की ओर से केंद्र के साथ संपर्क स्थापित करेगा. साथ ही, राज्य के कामकाज और गतिविधियों से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराएगा. अधिसूचना के मुताबिक, पत्रकार जयंत घोषाल को आईडीओ नियुक्त किया गया है.