छपरा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत

0 minutes, 0 seconds Read

छपरा: बिहार के छपरा में बारात की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गई। यहां पर हर्ष फायरिंग में बारात पक्ष के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के सरवे सरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग हो रही थी। इसी दौरान एक युवक को गोली लग गई। युवक को जब तक अस्पताल ले जाया जाता, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी सुधीश राय का पुत्र रमेश यादव बताया जाता है।

जानकारी के अनुसार, युवक बनियापुर से शादी समारोह में भाग लेने के लिए सर्विसरिया जलालपुर गांव आया था। तभी दूल्हे के छोटे भाई के द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इसी क्रम में गोली रमेश के प्राइवेट पार्ट के पास जाकर लगी। जिसके बाद उसे स्थानीय ग्रामीणों और मुखिया के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह शव को बरामद कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वरमाला के समय फायरिंग करते कुछ लोग देख रहे हैं। उसी वक्त एक गोली रमेश यादव को लगती है, जिसके बाद विवाह समारोह में अफरा-तफरी मच जाती है। हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन राइफल से विवाह समारोह में फायरिंग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

About Author

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदा कि देखते रह गए लोग ‘काजोल’ संग तेज प्रताप यादव, इस ‘हरकत’ के कारण चर्चा में लालू के लाल उर्फी ने पहनी मार्बल से बनी बिकिनी, दिखाया टशन तो यूजर्स बोले- अब बस भी करो नम्रता मल्ला ने फिर दिखाया बोल्ड अवतार बेहद हॉट हैं The Kerala Story की विलेन आसिफा, देखिए सोनिया बलानी की तस्वीरें