• Wed. Mar 29th, 2023

    सरकार की बड़ी कार्रवाई, पबजी समेत चीन के 118 और मोबाइल ऐप्‍स भारत में बैन

    Sep 2, 2020

    New Delhi. भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच सरकार ने ड्रैगन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्‍स को बैन कर दिया है।

    गौरतलब है कि इससे पहले 15 जून को गलवान में हिंसक संघर्ष के बाद सरकार ने 57 चीनी ऐप्‍स को बैन कर दिया था।

    उसके बाद 28 जुलाई को 47 ऐप्‍स को बैन किया था. अब तीसरी बार सरकार ने 118 ऐप्‍स पर प्रतिबंध लगाया है. इस प्रकार सरकार अब तक 224 चीनी ऐप्‍स पर बैन लगा चुकी है