Kolkata: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। ममता बनर्जी से उनका सबसे बड़ा योद्धा छीनने के बाद अमित शाह ने टीएमसी सरकार के खिलाफ ललकार लगाई है। शाह ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी। शाह इसके अलावा प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर ममता सरकार पर जमकर बरसे।
Senior party members are leaving TMC. Didi accuses BJP of inducing party members to defect. But I want to ask her when she quit Congress to form TMC, was it not defection? This is just the start. She will be left alone by the election: Union Home Minister & BJP leader Amit Shah https://t.co/TXql49Pz0y
— ANI (@ANI) December 19, 2020
अपने भाषण में अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दीदी कहती हैं कि बीजेपी सभी दलों से दलबदल करती है। मैं दीदी को याद दिलाना चाहता हूं कि आपकी मूल पार्टी भी कांग्रेस ही थी। यह तो सुगबुगहाट है। जिस प्रकार की सुनामी मैं देख रहा हूं, वैसी ममता बनर्जी ने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि ये जो लोग बीजेपी में आ रहे हैं, कभी मां-माटी-मानुष के नारे के साथ आगे बढ़े थे। आज इन लोगों का मोहभंग हो गया।
WB: Eleven MLAs, an MP & a former MP join BJP in presence of Union Home Minister Amit Shah. The MLAs are Suvendu Adhikari, Tapasi Mondal, Ashoke Dinda, Sudip Mukherjee, Saikat Panja, Shilbhadra Dutta,
Dipali Biswas, Sukra Munda, Shyamapda Mukherjee, Biswajit Kundu & Banasri Maity https://t.co/P2CczLwhMh— ANI (@ANI) December 19, 2020
बीजेपी को मिलेंगी 200 से ज्यादा सीटें
शाह ने सवाल किया कि बंगाल में विकास क्यों नहीं हो रहा हैघ, ममता केवल अपने भतीजे और करीबियों को मंत्री पद देना चाहती हैं। गरीबों के लिए वह कुछ नहीं कर रही हैं। जो केंद्र सरकार आम लोगों के लिए पैसे भेजती है, उन्हें जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी ताकत का अहसास दिला दिया है। अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी 200 सीटों से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
The economic condition of West Bengal is in a very bad state. If the state has to be salvaged, its reins need to be handed over to Prime Minister Narendra Modi: Suvendu Adhikari, after joining Bharatiya Janata Party (BJP) https://t.co/P2CczLwhMh pic.twitter.com/vuVgys8txK
— ANI (@ANI) December 19, 2020
सुवेंदु संग 9 विधायक और एक सांसद ने भगवा झंडा थमा
अमित शाह की इस रैली में ममता के करीबी और प्रदेश सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। उनके साथ अलग-अलग दलों के नौ विधायक और टीएमसी के दो बार के सांसद सुनील मंडल भी शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए।