• Wed. Mar 29th, 2023

    प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में आमंत्रित सदस्य बनाये गए मुकुल, राहुल व शोभन

    Sep 8, 2020

    Kolkata. लक्ष्य 2021 विधानसभा चुनाव है. बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा रणनीति तैयार करने में जुटी है. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को भाजपा की 105 सदस्यीय राज्य कमेटी की घोषणा की है. राज्य कमेटी की पहली बैठक गुरुवार को होगी जिसे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल संबोधित करेंगे और आगे की रणनीति का मंत्र देंगे.

    प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में भाजपा के केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल राय, राष्ट्रीय सचिव व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा व असीम घोष तथा कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को राज्य कार्यसमिति के सदस्यों, आमंत्रित सदस्यों व विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामों का अनुमोदन किया.

    राज्य कमेटी में कुल 98 सदस्यों को शामिल किया गया है. इन सदस्यों के अतिरिक्त मुकुल राय, शोभन चटर्जी, राहुल सिन्हा व असीम घोष को विशेष आमंत्रित सदस्य (पदाधिकारी) बनाया गया है. इसके साथ ही राय व सिन्हा औपचारिक रूप से प्रदेश कार्यसमिति के कामकाज में शामिल हो गये.

    अब राज्य कार्यसमिति द्वारा लिये गये हर निर्णय में उनकी भागीदारी रहेगी. 98 सदस्यीय राज्य कार्यसमिति में प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों व महत्वपूर्ण नेताओं को जगह मिली हैं. इनमें पूर्व सांसद व एथलीट ज्योतिर्मय सिकदर, पूर्व विधायक शमिक भट्टाचार्य, पूर्व उपमेयर व पार्षद मीनादेवी पुरोहित, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवजीत सरकार, पार्षद विजय ओझा, उमेश राय, सौरभ सिकदर, डॉ गीता चटर्जी सहित अन्य शामिल हैं.

    स्थायी आमंत्रित कमेटी में कुल 110 नेताओं को शामिल किया गया है. इनमें सौमित्र खां, अग्निमित्रा पॉल, दुलाल बर, शंकुदेव पांडा, सुनील सिंह, राजेश यादव, गंगाप्रसाद शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, मनोज दीवान, उमाशंकर सिंह, दिनेश पांडेय, पवन सिंह, किशन झंवर, उज्जल पारेख, आलोक सिंह, शिवाजी सिंह राय, कमल बेरीवाल व दीपक सिंह सहित अन्य शामिल हैं.

    विशेष आमंत्रितों में कुल 21 सदस्यों को रखा गया है. इनमें डॉ जयंत राय, राजू बिष्ट, रूपा गांगुली, डॉ स्वपन दासगुप्ता, रंतिदेव सेनगुप्ता, मोहित राय, प्रो पंकज राय व एसके कपूर सहित अन्य शामिल हैं. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष असीम घोष ने बताया कि कार्यसमिति की पार्टी के नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. राज्य पदाधिकारियों द्वारा लिये गये निर्णयों को कार्यसमिति की बैठक में प्रत्येक तीन माह के बाद मंजूरी लेनी होती है.

    शोभन चटर्जी बने स्थायी आमंत्रित सदस्य

    कोलकाता के पूर्व मेयर व तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए शोभन चटर्जी को विशेष आमंत्रित सदस्यों में शामिल किया गया है, जबकि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस को नयी कार्य समिति में कोई जगह नहीं मिली है. इस कमेटी में लगभग 30 फीसदी नये सदस्यों को शामिल किया गया है, जबकि निष्क्रिय सदस्यों की छंटनी की गयी है.

    विशेष आमंत्रित समिति का भी गठन

    राज्य समिति के अलावा एक विशेष आमंत्रित समिति का भी गठन किया गया है. इस समिति में भी कई नए चेहरे हैं. राज्य कमेटी में इस बार 25 फीसद नए चेहरे हैं। राज्य कमेटी में 32 पदाधिकारी हैं. ज्योतिर्मयी सिकंदर को राज्य कमेटी में जगह मिली है.

    राज्य कमेटी में कई महिला, नए चेहरे

    राज्य कमेटी में कई महिलाएं और नए चेहरे हैं। राज्य कमेटी में नए चेहरों में जोतिर्मयी सिकदर, अर्चना मजुमदार, देवयानी सेनगुप्ता, प्रोफेसर बिथिका मंडल, विश्वभारती की प्रोफेसर पुष्पिता, प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ मधुछंदा कर शामिल हैं.

    शोभन व शंकुदेव को कमेटी में जगह

    दूसरी ओर, भले ही शोभन चटर्जी को राज्य कमेटी में जगह मिली है, लेकिन उनकी महिला मित्र बैशाखी बंद्योपाध्याय को जगह नहीं मिली. हालांकि, राज्य समिति में शंकुदेव पांडा को भी जगह मिला है.