Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के अनुसार, आरजेडी के 5 MLC ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि आरजेडी छोड़ने वाले सभी MLC ने विधान परिषद के कार्यकारी सभापति को इस बाबत चिठ्टी सौंप दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में कई और नेता पार्टी छोड़ सकते हैं.
इन्होंने थामा जेडीयू का दामन
जानकारी के अनुसार, आरजेडी छोड़ने वाले MLC में संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय हैं, गौरतलब है कि ये सभी पार्षद पहले से ही तेजस्वी यादव और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने दावा भी किया था कि आरजेडी के कई विधायक पाला बदलने को तैयार बैठे हैं.
रघुवंश प्रसाद भी छोड़ सकते हैं आरजेडी
खबर ये भी है पार्टी के कई बड़े नेता भी RJD छोड़ सकते हैं, जिनमें सबसे बडा नाम रघुवंश प्रसाद सिंह का नाम हो सकता है. रघुवंश प्रसाद सिंह फिलहाल कोरोना से पीड़ित हैं और वे पटना एम्स में इलाजरत हैं. जानकारी के अनुसार, रघुवंश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता बाहुबली रामा सिंह को पार्टी में शामिल कराये जाने को लेकर नाराज हैं.
ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी आने वाले मसय में आरजेडी को छोड़ सकते हैं. बता दें कि बिहार बीजेपी विधान मंडल दल के नेता सुशली कुमार मोदी पहले ही कह चुके हैं कि रघुवंश बाबू अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन गलत पार्टी में हैं. यही नहीं, सुशील मोदी ने काफी समय पहले रघुवंश प्रसाद सिंह को एनडीए में आने का निमंत्रण दे चुके हैं.