Patna. बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने गठबंधन को मजबूत करने और सीट बटवारों में जुटी हुई है. इन सब के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिन के बिहार दौरे पर हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के बाद एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान से सुर नरम हो गए हैं. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी जो भी फैसला लेगी, वह उसे मानेंगे.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से एलजेपी लगातार जेडीयू पर हमला बोल रही थी, लेकिन जेपी नड्डा के पटना पहुंचते ही चिराग पासवान और उनकी पार्टी के सुर नरम हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर एलजेपी को लेकर मामला सुलझा लिया है, हालांकि औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू 2019 लोकसभा वाले फॉर्म्युले को ही विधानसभा चुनाव में लागू करेगी. हालांकि इस बाबत जब चिराग पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर कोई लड़ाई नहीं है.