• Wed. Mar 29th, 2023

    Bihar Election 2020: ‘सात निश्चय’ नीतीश को दिलाएंगे चुनाव में कामयाबी?

    Sep 25, 2020

    Patna. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश में कुल 3 चरणों में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा करने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है. सीएम नीतीश कुमार ने भी शुक्रवार को संवाददात सम्मेलन कर चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है.

    नीतीश ने क्या कहा

    नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने हमें हर बार काम का क्रेडिट दिया है. अब यही जनता तय करेगी बिहार में अगली सरकार किसकी बनेगी. अगर जनता का भरोसा मिला तो अगले कार्यकाल में हम बचे हुए काम भी पूरा करेंगे.

    सीएम नीतीश ने कहा कि 7 निश्चय के तहत कोई भी काम पेंडिंग नहीं है. हर घर नल जल पहुंचाया गया. हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया. विकास का कई काम किया और कई योजनाओं को हमने स्वीकृति दी. उन्होंने कहा कि जो भी वादा किया उसे पूरा किया.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 निश्चय योजना-1, जो अब लगभग पूरा हो चुका है. अगर जनता दोबारा मौका देती है तो अगली बार हम 7 निश्चय 2 को लेकर उसे पूरा करने का काम करेंगे.

    नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमो लालू और उनके परिवार पर हमला करते हुए कहा कि 15 साल पहले बिहार की स्थिति क्या थी, नई पीढ़ी को यह पता चलना चाहिए. नई पीढ़ी के यह भी जानना चाहिए कि 15 साल पहले लोग शाम में घरों से बाहर नहीं निकलते थे.

    नीतीश ने कहा कि बिहार के लोगों ने हमें सेवा करने का मौका दिया है, तो सेवा करना ही हमारा धर्म है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए पूरा बिहार एक परिवार है. लेकिन कुछ लोगों के लिए पत्नी, बेटा-बेटी ही परिवार है.