Patna. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश में कुल 3 चरणों में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा करने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है. सीएम नीतीश कुमार ने भी शुक्रवार को संवाददात सम्मेलन कर चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है.
We will create a new department for skill development & promoting entrepreneurship. ITI & Polytechnic institutes will come under it. We will financially help people who would want to start their venture: Bihar CM Nitish Kumar https://t.co/6W7Wld2ovG
— ANI (@ANI) September 25, 2020
नीतीश ने क्या कहा
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने हमें हर बार काम का क्रेडिट दिया है. अब यही जनता तय करेगी बिहार में अगली सरकार किसकी बनेगी. अगर जनता का भरोसा मिला तो अगले कार्यकाल में हम बचे हुए काम भी पूरा करेंगे.
सीएम नीतीश ने कहा कि 7 निश्चय के तहत कोई भी काम पेंडिंग नहीं है. हर घर नल जल पहुंचाया गया. हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया. विकास का कई काम किया और कई योजनाओं को हमने स्वीकृति दी. उन्होंने कहा कि जो भी वादा किया उसे पूरा किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 निश्चय योजना-1, जो अब लगभग पूरा हो चुका है. अगर जनता दोबारा मौका देती है तो अगली बार हम 7 निश्चय 2 को लेकर उसे पूरा करने का काम करेंगे.
नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमो लालू और उनके परिवार पर हमला करते हुए कहा कि 15 साल पहले बिहार की स्थिति क्या थी, नई पीढ़ी को यह पता चलना चाहिए. नई पीढ़ी के यह भी जानना चाहिए कि 15 साल पहले लोग शाम में घरों से बाहर नहीं निकलते थे.
नीतीश ने कहा कि बिहार के लोगों ने हमें सेवा करने का मौका दिया है, तो सेवा करना ही हमारा धर्म है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए पूरा बिहार एक परिवार है. लेकिन कुछ लोगों के लिए पत्नी, बेटा-बेटी ही परिवार है.