Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी वक्त है लेकिन सियासत चरम पर है. करोना काल में एनडीए और महागठबंधन के घटल दलों में खटपट जारी है. इधर, बीजेपी ने पहली बार एलजेपी प्रमुख को खुल कर जवाब दिया है और कह दिया कि चिराग को यह नहीं भूलना चाहिए बीजेपी और जेडीयू, एलजेपी के बिना भी सरकार में रही है.
दरअसल, बीजेपी नेता संजय पासवान ने चिराग पासवान की बिहार चुनाव को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि जो लोग इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, चाहें वे हमारे सहयोगी हों या विपक्ष में. वो चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं करते.
चिराग ने क्या कहा था
गौरतलब है कि शुक्रवार को चिराग पासवान ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान विधानसभा चुनाव होते हैं तो चुनाव आयोग को लोगों की सुरक्षा और कम मतदान प्रतिशत के जोखिम की संभावान पर विचार करना चाहिए.
It seems it is part of the strategy & tactics of Ram Vilas ji to remain in power. Our senior leaders have said all is well in NDA so we also believe that all is well. BJP & JDU have been in government even without LJP: BJP leader Sanjay Paswan (2/2) https://t.co/wiI1tRIl9f
— ANI (@ANI) July 11, 2020
चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना के कारण आम आदमी के साथ-साथ केन्द्र और बिहार सरकार का आर्थिक बजट प्रभावित हुआ है, ऐसे में आर्थिक बोझ पड़ेगा. चुनाव आयोग को भी इस विषय पर सोच कर निर्णय लेना चाहिए. कहीं ऐसा ना हो कि चुनाव के कारण एक बड़ी आबादी को खतरे में झोंक दिया जाए.
एनडीए में सब ठीक है
इधर, संजय पासवान ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि एनडीए में सब ठीक है, इसलिए हम भी मानते हैं कि सब ठीक है. इसके साथ बीजेपी नेता ने कहा कि चिराग पासवान को ये नहीं भूलना चाहिए कि एलजेपी के बिना भी बीजेपी और जेडीयू सरकार में रहे हैं. पासवान ने कहा कि एलजेपी की रणनीति का एक हिस्सा है, जिसमें इस तरह की बातें कही जा रही है.