• Tue. Mar 28th, 2023

    भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना

    Jun 9, 2020

    भाजपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया का स्वास्थ्य खराब होने के बाद दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    जानकारी के अनुसार, सिंधिया और उनकी मां में कोविड 19 जैसे लक्षण मिले हैं, हालांकि दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी लोगों ने बताया कि गले में खराश और बुखार की चपेट में वह और उनकी मां आ गईं, जिसके बाद सोमवार को ही साकेत स्थित अस्पताल में डॉक्टरों के कहने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां भर्ती हो गईं.

    रिपोर्ट पॉजिटिव

    जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सिंधिया औक उनकी मां का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. अब दोनों का इलाज जारी है. फिलहाल दोनों की हालत सामान्य है और इलाज जारी है.

    गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में ही है. भाजपा में शामिल होने के बाद मात्र एक बार मध्य प्रदेश आए थे, वो राज्यसभा का नामांकन फॉर्म भरने. उसके बाद से वे मध्य प्रदेश नहीं आए.