• Fri. Mar 24th, 2023

    बीजेपी विधायक बोले- गोमूत्र ने कोरोना से बचाया है, लोग भी ठंडे पानी के साथ पिएं

    May 9, 2021

    यूपी (UP) के बीजेपी विधायक (BJP MLA) सुरेंद्र सिंह ( Surendra Singh) ने दावा किया है कि गोमूत्र पीने से वह कोरोनावायरस से सुरक्षि‍त हैं. अक्‍सर विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले बीजेपी विधायक का यह वीडियो सामने आया है.

    इस वीडियो में यूपी के बलिया में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने दावा किया कि गोमूत्र पीने से उन्हें कोरोनावायरस से सुरक्षा मिली है. उन्होंने लोगों को ‘एक गिलास ठंडे पानी के साथ गोमूत्र पीने’ की भी सलाह दी है.

    बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्र‍ियाएं सामने आ रही हैं.

    यूपी में 298 मरीजों की मौत, 26,847 नए संक्रमित मिले यूपी पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 65 हजार से ज्यादा कमी आई है. उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 298 मरीजों की मौत हो गई और 26,847 नये संक्रमित पाए गए. शनिवार से पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 298 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 26,847 नए मामले सामने आए. यूपी में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 15,170 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुल 14,80, 315 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं.