Bhopal: गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद मध्य प्रदेश के रीवा से सांसद जनार्दन मिश्र ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण राजनेता ही देते हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि इसमें मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक शामिल हैं.
दरअसल, बीजेपी सांसद गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि यूपी पुलिस ने सही किया कि विकास दुबे को मार दिया. रीवा सांसद ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता हूं, राजनेता ही अपराधियों को संरक्षण देते हैं.
मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद ने कहा कि पहले के जमाने में पीएम से लेकर सांसद तक अपराधियों को संरक्षण देते हैं. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था का जन्म प्रधानमंत्री से लेकर सरपंच तक दिया है. सभी लोग अपराधियों को टिकट देते हैं और राजनीतिक फायदा लेते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी सामाजिक व्यवस्था में दोष हैं. ऐसे में किसी एक को दोषी ठहराना सही नहीं होगा.