गंगा के कहर से कराह रहे भागलपुर का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौगछिया समेत कई इलाकों का एरियल सर्वे किया। मंगलवार को इस दौरान सीएम नीतीश कुमार नौगछिया के एक बाढ़ राहत केंद्र पर भी पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतीश ने वहां के कम्यूनिटी किचन का भी हाल जाना। इस दौरान नीतीश ने बाढ़ पीड़ितों से बात की और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं।
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar ने भागलपुर के नवगछिया में सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया और बाढ राहत केंद्र में लोगों से मुलाकात की। @DMbhagalpur pic.twitter.com/3zA8HWtUkV
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) August 17, 2021
बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने के समय सीएम नीतीश के सामने एक पीड़ित ने उनके अफसरों की पोल खोलकर रख दी। बाढ़ पीड़ित महिला चांदनी देवी ने बताया की वह इस्माइलपुर के छोटी परवत्ता, महराज जी टोला की रहने वाली है। उनके पति सियाराम मंडल सूरदास यानि नेत्रहीन हैं। बांध टूटने के बाद उनका घर जलमग्न हो चुका है।
Hon’ble Chief Minister Sh @NitishKumar Inspecting Community Kitchen and Interacting with People at the Relief Centre in Naugachia, Bhagalpur District. @DMBhagalpur @OfficeCMBihar pic.twitter.com/ZZp0gDcqy9
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) August 17, 2021
घर में पिछले तीन दिनों से चूल्हा नहीं जला है, जिसके कारण वो तीन दिन से भूखी है। बाढ़ राहत शिविर में मंगलवार की सुबह आठ बजे से पहुंची चांदनी भोजन की आस में टकटकी लगाई बैठी है, लेकिन उसे अभी तक खाना नहीं मिला है। सीएम नीतीश ये सुनकर हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को महिला के घरवालों को जल्द रेस्क्यू करने का निर्देश दिया।