Patna. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि अगर सुशांत के पिता केके सिंह कहेंगे तो सीबीआई जांच संभव है.
वहीं, मुंबई पुलिस द्वारा बिहार पुलिस को जांच में सहयोग नहीं करने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस को जांच में सहयोग करना चाहिए. गौरतलब है कि बिहार पुलिस की ओर से कहा गया था कि मुंबई पुलिस उनके साथ जांच में सहयोग नहीं कर रही है.
पुलिस का काम है जांच करना
न्यूज चैनल से बात करते हुए सीएम नीतीश करते सीएम नीतीश ने कहा कि सुशांत के पिता ने पटना में केस दर्ज कराया है, ऐसे में पुलिस का काम है जांच करना, इस मामले हमलोगों का किसी तरह का रोल नहीं है. सीएम ने कहा कि सुशांत के पिता ने केस दर्ज कराया है, अगर वो कहेंगे तो राज्य सरकार आगे कुछ एक्शन लेगी.
दो राज्यों के बीच झगड़ा?
जब सीएम नीतीश से पूछा गया कि क्या यह दो राज्यों के बीच का झगड़ा है? इस पुर उन्होंने कहा कि इस जांच में दो राज्यों के बीच झगड़े का सवाल नहीं है. हालांकि नीतीश ने ये साफ तौर पर कहा कि अगर सुशांत की पिता की ओर से मांग की जाएगी तो सीबीआई जांच संभव है