कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट अब बीजेपी नेता हैं। बीजेपी का क्या रूख कांग्रेस के प्रति रहता है, ये सबको जाहिर है। हमे उनसे कोई सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है।
वीडियो में यह स्पष्ट है कि सिंधिया जी के बारे में सवाल पूछा गया था और मेरा जवाब सिंधिया के बारे में था, जुबान फिसलने से मैंने सिंधिया के बजाय सचिन पायलट का नाम ले लिया: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया pic.twitter.com/lrx0QUNP76
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2020
कांग्रेस में नेताओं और कार्यकर्ताओं का सामान होता है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पीएल पुनिया ने अब इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि वीडियो में सवाल ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में पूछा जा रहा है। यह स्लिप ऑफ टंग है, मैंने सिंधिया की जगह पायलट का नाम ले लिया है। इस गलती के लिए अफसोस है।
Sachin Pilot is now in BJP: Chattisgarh Congress In-charge PL Punia pic.twitter.com/7TWl0pjkfb
— ANI (@ANI) July 13, 2020