• Wed. Mar 29th, 2023

    PPE कीट पहनकर राज्यसभा चुनाव में वोट देने पहुंचे कोरोना पॉजिटिव विधायक

    Jun 19, 2020

    Bhopal: मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए वोटिंग (rajya sabha election voting) संपन्न हो गया है। 206 विधायकों ने अपने वोट का प्रयोग किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मतदान किया है। वहीं, कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी पीपीई किट (mla kunal chaudhary case vote in ppe kit) पहनकर मध्यप्रदेश विधानसभा में वोट डालने पहुंचे।

    राज्यसभा की 3 सीटों के लिए एमपी में मतदान संपन्न हो गया है। सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। निर्धारित समय 4 बजे से पहले ही वोटिंग संपन्न हो गया है। सबसे आखिरी में वोट डालने के लिए कोरोना संक्रमित विधायक कुणाल चौधरी पहुंचे। इस दौरान विधानसभा परिसर में सभी लोग दूर खड़े हो गए। दूर से खड़े होकर ही कोरोना संक्रमित विधायक का लोग वीडियो बनाते रहे। कुणाल चौधरी पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हुए थे। उन्हें वोटिंग के लिए अलग से अनुमति दी गई थी। विधायक कुणाल चौधरी के साथ पीपीई किट में अस्पताल से भी कोई आया था।

    पीपीई किट में विधायक

    कुणाल चौधरी शाजापुर जिले के कालापीपल से विधायक हैं। वह यूथ कांग्रेस से भी जुड़े रहे हैं। पिछले दिनों कुणाल कोरोना से संक्रमित हुए थे। भोपाल में ही उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अब तबियत में सुधार है। वोटिंग के लिए विधानसभा सचिवालय ने बीमार विधायकों के लिए पोस्ट बैलेट की भी व्यवस्था की थी। लेकिन विधानसभा सचिवालय में किसी ने पोस्ट बैलेट के लिए आवेदन नहीं दिया था। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे, कुणाल चौधरी पीपीई किट पहनकर वोट देने आएंगे।

    परिसर को किया सैनिटाइज

    कुणाल चौधरी जैसे वोट देकर विधानसभा परिसर से बाहर निकले, उसके बाद पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है। यहां तक वोटिंग वाले स्थल को भी सैनिटाइज किया गया है। वोटिंग से पहले विधानसभा सचिवालय की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई थी। वोटिंग के वक्त भी चुनाव में लगे कर्मी उनसे दूरी बनाए हुए थे। कुणाल चौधरी के पहुंचने से पहले ही बाकी विधायकों ने अपने मत का प्रयोग कर लिया था।

    सीएम ने भी किया वोट

    राज्यसभा के लिए मतदान शुरू होने के बाद सीएम शिवराज सिंह सुबह ही विधानसभा पहुंचे थे। अपने मत का प्रयोग कर वह परिसर से निकल गए थे। सीएम को कई सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने जाना था। बीजेपी की तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी उम्मीदवार हैं। दोनों उम्मीदवारों की जीत तय है।

    पूर्व सीएम कलमनाथ ने भी किया वोट

    वहीं, कांग्रेस विधायकों को अपने आवास से लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ सुबह में विधानसभा पहुंचे थे। विधायकों के साथ कमलनाथ ने भी अपना वोट कास्ट किया। कांग्रेस की वरीयता वाली सीट से दिग्विजय सिंह उम्मीदवार हैं। दूसरे सीट पर फूल सिंह बरैया हैं। कांग्रेस के खाते में एक सीट जा रही है।

    ये है समीकरण

    एमपी विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं और फिलहाल 24 सीटें रिक्त होने की वजह से विधानसभा की प्रभावी संख्या 206 है। इसमें बीजेपी के 107, कांग्रेस के 92, बसपा के 2, सपा का 2 और 4 निर्दलीय विधायक हैं। इस स्थिति में राज्यसभा में निर्वाचन के लिए किसी भी उम्मीदवार को 52 मतों की जरूरत है। इस संख्या बल के हिसाब से बीजेपी के दोनों उम्मीदवार यह चुनाव जीतने की अनुकूल स्थिति में हैं।