New Delhi. मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है. किसान बिल को लेकर केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले लोकसभा में अकाली दल ( SAD ) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बिल का विरोध किया था और कहा था कि केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर कृषि संबंधि विधेयकों का विरोध में सरकार से इस्तीफा देंगी और बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
Shiromani Akali Dal leader Harsimrat Kaur Badal resigns from her post of Union Cabinet Minister of Food Processing, in protest against farm bills. pic.twitter.com/33NTH0C2hb
— ANI (@ANI) September 17, 2020
बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के अलावा दूसरे विपक्षी दलों ने भी इस बिल का विरोध किया है. पहली बार एनडीए का घटक दल विरोध किया है. इससे पहले कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि किसानों के लिए काला कानून लाया जा रहा है.
वहीं, आरएएसी के एन के प्रेमचंद्रन ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना के हालात का फायदा उठाते हुए इस अध्यादेशों को लाकर कृषि क्षेत्र को पूरी तरह बर्बाद करना चाहती है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस अध्यादेश को संसदीय स्थायी समिति को भेजा जाना चाहिए.