New Delhi: भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. सोमवार की रात LAC पर हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, वहीं चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ मौत हुई है और कुछ गंभीर रूप से घायल हैं.
गौरतलब है कि सोमवार की रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी. ये घटना पूर्वी लद्दाख के गलावन घाटी के पास हुई थी. इस पूरी घटना पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है. सेना ने कहा है कि 15 जून की रात गलावन घाटी में हिंसक झड़प हुई थी, इस घटना में 20 सैनिक शहीद हुए हैं.
Increase in Chinese chopper activity observed across the LAC to airlift casualties suffered by them during face-off with Indian troops in Galwan valley: Sources to ANI https://t.co/uMExblXYxq
— ANI (@ANI) June 16, 2020
इधर इस घटना के LAC पर चीनी चॉपर देखे गए हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद चीनी चॉपर्स की सीमा पर गतिविधियां बढ़ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए सैनिकों के शव और घायलों के लेने के लिएये चौपर्स झड़प वाले इलाके में आए थे.
हालांकि चीनी सेना ये तो स्वीकार कर रही है कि इस झड़प में उसके कई सैनिक मारे गए हैं, लेकिन अभी तक उसने संख्या नहीं बताई है. इस बीच भारतीय सैनिकों को चीनी पक्ष की जो बातचीत इंटरसेप्ट की है, उसके मुताबिक, 43 सैनिक मारे गए हैं या तो गंभीर रूप से घायल हैं.