New Delhi: लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है. चीन चार दिन में 5 बार गलावन घाटी पर अपना दावा किया है. जिसे भारत सरकार ने नकार दिया है.
Since early May 2020, Chinese have been hindering India's normal patrolling pattern in the area. This resulted in face-off which was addressed by ground commanders. We don't accept the contention that India was unilaterally changing status quo, we were maintaining it: MEA pic.twitter.com/MMMUI4xkOo
— ANI (@ANI) June 20, 2020
गलवान घाटी को लेकर चीन के दावे पर भारत ने कहा है कि इस घाटी को लेकर स्थिति ऐतिहासिक तौर पर स्पष्ट है. अब चीन की ओर से किए जा रहे दावे स्वीकार नहीं किए जाएंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से यह भी साफ किया गया कि देश के सैनिकों ने कभी भी एलएसी पार कर कोई ऐक्शन नहीं लिया.
The position with regard to #GalwanValley area has been historically clear. Attempts by Chinese side to now advance exaggerated & untenable claims with regard to LAC there aren't acceptable. They aren't in accordance with China’s own past position: Ministry of External Affairs
— ANI (@ANI) June 20, 2020
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव बढ़ता ही जा रहा है. चीन बार-बार गलवान घाटी पर अपना दावा ठोक रहा है, हालांकि भारत सरकार ने भी बिना देर करते हुए इसे खारीज कर दिया.
Indian troops are fully familiar with the alignment of LAC in all sectors of India-China border areas, including in #GalwanValley. They abide by it scrupulously here, as they do elsewhere: MEA on Chinese Spokesperson's 19 June statement on the events in the Galwan Valley area
— ANI (@ANI) June 20, 2020
साथ ही चीन को चेतावनी भी दे दी है. केंद्र ने बयान जारी कर कहा है कि वह चीन की लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC ) को बदलने की एकतरफा कोशिश को सफल नहीं होने देगा.