लॉकडाउन के बीच अच्छी और बड़ी खबर आ रही है। भारतीय रेल 12 मई से धीरे-धीरे यात्री ट्रेन संचालन शुरू करने की योजना बना रहा है, शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें ( 30 वापसी यात्रा ) चलाने का फैसला लिया है।
Indian Railways plans to gradually restart passenger train operations from 12th May, initially with 15 pairs of trains (30 return journeys): Ministry of Railways pic.twitter.com/kCj5b3GDaV
— ANI (@ANI) May 10, 2020
मिल रही जानकारी के अनुसार, सभी यात्री ट्रेनों में केवल AC कोच ही होंगे और ट्रेन सीमित स्टेशन पर ही रूकेंगी। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों का टिकट किराया राजधानी ट्रेन के बराबर होगा।
All passenger trains will be run with AC coaches only and with limited stoppages. The fare will be equivalent to the ticket fare that is charged for Rajdhani Train: Ministry of Railways
— ANI (@ANI) May 10, 2020
इसके अलावे यात्रियों को चेहरा पर मास्क अनिवार्य होगा और स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और केवल बीमारी के लक्षण न होने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी। ट्रेन कार्यक्रम सहित अन्य विवरण अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे। इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से केवल IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी।
ये ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी।