• Fri. Mar 24th, 2023

    12 मई से छुक-छुक दौड़ेगी रेलगाड़ी, यहां जाने कितना होगा किराया और क्या है शर्त

    May 10, 2020

    लॉकडाउन के बीच अच्छी और बड़ी खबर आ रही है। भारतीय रेल 12 मई से धीरे-धीरे यात्री ट्रेन संचालन शुरू करने की योजना बना रहा है, शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें ( 30 वापसी यात्रा ) चलाने का फैसला लिया है।

    मिल रही जानकारी के अनुसार, सभी यात्री ट्रेनों में केवल AC कोच ही होंगे और ट्रेन सीमित स्टेशन पर ही रूकेंगी। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों का टिकट किराया राजधानी ट्रेन के बराबर होगा।

     

    इसके अलावे यात्रियों को चेहरा पर मास्क अनिवार्य होगा और स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और केवल बीमारी के लक्षण न होने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी। ट्रेन कार्यक्रम सहित अन्य विवरण अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे। इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से केवल IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी।

     

    ये ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी।