पटना. तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बीच चल रहा विवाद में नया मोड आ गया है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने सलाहकार संजय यादव के साथ इंडिगो की फ्लाइट से अचानक दिल्ली (Delhi) रवाना हो गए हैं.
तेजप्रताप और संजय के बीच चल रहे विवाद के बाद तेजस्वी का दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव जगदानंद सिंह और संजय यादव के समर्थन में उतरे आए हैं. तेजप्रताप को नसीहत देते हुए तेजस्वी ने कहा कि माता-पिता ने सबको संस्कार दिया है. बड़ों का सम्मान करना चाहिए.
He is my elder brother…but our parents have taught us to respect elders and stay disciplined…People get angry…: RJD leader Tejashwi Yadav on the rift between his brother Tej Pratap Yadav and party president Jagadanand Singh pic.twitter.com/4YSZw9DHSW
— ANI (@ANI) August 20, 2021
तेजस्वी यादव ने कहा,’ माता-पिता संस्कार के साथ अनुशाषित रहने के लिए शिक्षा दी है. बड़े भाई हैं तो वो अलग बात है. तेजप्रताप आए थे मुलाकात भी हुई थी. उस समय सभी विपक्षी पार्टियों की सर्वदलीय बैठक चल रही थी. नाराजगी तो आपस में चलती रहती है, लेकिन अनुशासन में तो सबको रहना ही चाहिए’.
बता दें कि आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव अपने अर्जुन से मिलने गए थे. इसके बाद उन्होंने तेजस्वी के बेहद करीबी संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा की संजय यादव हमदोनों भाईयों के बीच आ रहे हैं. वे तेजस्वी ने मिलने दे रहे हैं और ना ही उनसे बात करने दे रहे हैं.