पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है जहां JAP सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सबसे पहले मंगलवार की सुबह पटना में बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने पप्पू यादव को घर पर ही नजरबंद कर दिया।
Bihar: Jan Adhikar Party chief Pappu Yadav arrested by Police in Patna. DSP Town, Suresh Prasad says, “He has been arrested for violation of lockdown. He was moving around in a vehicle without a permit. Legal action is being taken.” pic.twitter.com/M3CRATeWZq
— ANI (@ANI) May 11, 2021
इसके बाद वहीं यानि पटना के मंदिरी स्थित आवास से पप्पू यादव को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें गांधी मैदान थाने ले जाया गया है। पप्पू यादव के करीबी नेता ने NBT ऑनलाइन से बातचीत में बताया है कि उन पर लॉकडाउन तोड़ने की धाराएं लगाई गई हैं।
पप्पू को किसकी पोल खोलने की सजा?
पप्पू यादव ने तीन दिन पूर्व सांसद मद से खरीदे गए एंबुलेंस के बेकार पड़े होने को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने खुद उस स्थल पर पहुंचकर एंबुलेंसों की तस्वीर ली थी। उन्होंने राजीव प्रताप रूडी पर इसके लिए वीडियो के साथ गंभीर आरोप लगाए थे।
They’ll tell you why have I been arrested. I have helped every family for 1.5 months, I was at it despite coming out of an operation. The govt & Nitish babu will know what this is. Arrest doesn’t take place for violation of lockdown: Jan Adhikar Party chief Pappu Yadav pic.twitter.com/Gb8d5O7QNo
— ANI (@ANI) May 11, 2021
ठीक इसी के बाद इसके बाद बिना अनुमति के सामुदायिक भवन में अपने समर्थकों के साथ जाने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ किए जाने के खिलाफ पप्पू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लेकिन पटना पुलिस ने गिरफ्तारी दूसरे यानि लॉकडाउन तोड़ने के मामले में की है।