Patna: बिहार महागठबंधन में शामिल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्च ( HAM) ने 10 जुलाई को पार्टी के कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस दिन पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी महागठबंधन को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं.
दरअसल, जीतन राम मांझी काफी दिन से महागठबंधन में समन्वय समिति बनाने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी पार्टी द्वारा दी गई समय सीमा की मियाद खत्म हो जाने के बाद यह एक महत्वपूर्ण बैठक हैं और इस बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.
Congress has said they will sort things (in the alliance) till 10th July. It depends on their decision, if they are able to mediate and our demands are met then all right, otherwise we will announce our decision on 11th: Hindustani Awam Morcha Chief Jitan Ram Manjhi#Bihar pic.twitter.com/TqFzzppmHr
— ANI (@ANI) July 7, 2020
जीतन राम मांझी के अनुसार, कांग्रेस ने कहा है कि वे ( महागठबंधन में ) 10 जुलाई तक चीजों को सुलझा लेंगे. मांझी ने कहा कि अगर वे मध्यस्थ कर हमारी मांग पूर्ण करने में सक्षम हैं तो ठीक है, नहीं तो हम 11 तारीख हम अपने फैसले की घोषणा करेंग.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जीतन राम मांझी समन्वय समिति के गठन की मांग कर रहे हैं. इस बबात HAM ने 26 जून को बैठक भी की थी और 30 जून तक समय भी दिया था, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है. ऐसे में मांझी 10 जुलई को पार्टी की बैठक बुलाई है.