Kolkata: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने घोषणा की कि गरीबों के लिए जारी मुफ्त राशन योजना नवंबर तक लिए बढ़ाई जाती है. यानी कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को फ्री में राशन दिया जाएगा.
Today Chief Secy has written letters to Central Home Secy regarding metro&flight services. Like international flights have been stopped till July 15 we requested restriction of domestic flights from hotspots & to start metro for people engaged in essential services:West Bengal CM pic.twitter.com/Q9U9JYpv1z
— ANI (@ANI) June 30, 2020
पीएम मोदी के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राज्य के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया. उन्होंने फ्री राशन की योजना को जून 2021 तक जारी रखने का ऐलान किया. इसके अलावे बुधवार से शुरू हो रहे अनलॉक 2.0 के लिए कई छूटों की भी जानकारी दी.
I am extending free ration for poor till June 2021: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/voJlqfwUuc
— ANI (@ANI) June 30, 2020
सीएम ममता ने इस दौरान निजी बस संचालकों को चेताया कि बस किराया बढ़ाने की मांग छोड़ दें. आइये जानते है कि सीएम ममता ने आज क्या-क्या ऐलान किए हैं.
- बंगाल में सुबह 5.30 से 8.30 तक मॉर्निंग वॉक की छूट रहेगी. इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
- अब श्राद्ध या शादी कार्यक्रम में 50 लोग शामिल हो सकते हैं, पहले 25 लोगों को जमा होने की छूट थी.
- निजी बस ऑपरेटर्स 24 घंटे के अंदर बसे चलाना शुरू कर दें, किराये में बढ़ोतरी की मांग भी बंद कर दें.
- ममता ने कहा कि अगर ऑपरेटर्स ऐसा नहीं करते हैं तो डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत बसें जब्त कर ली जाएगी.
- सीएम ने कहा कि बस जब्त करने के बाद सरकार अपने ड्राइवर नियुक्त कर बसों का संचालन करेगी. उन्होंने कहा कि अच्छा यही होगा कि ऑपरेटर्स खुद ही बस चलाएं. यह वक्त कमाई करने का नहीं है.