New Delhi. किसान बिल पर एनडीए में बवाल हो गया है. लगता है इस बिल के कारण एनडीए में फूट पड़ जाएगी. लोकसभा में अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बिल का विरोध किया है. उन्होंने बिल का विरोध करते हुए कहा कि हरसिमरत कौर कृषि संबंधि विधेयकों का विरोध में सरकार से इस्तीफा देंगी.
Shiromani Akali Dal strongly opposes the #AgricultureBill: SAD President Sukhbir Singh Badal in Lok Sabha pic.twitter.com/vN3uoyS03b
— ANI (@ANI) September 17, 2020
बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के अलावा दूसरे विपक्षी दलों ने भी इस बिल का विरोध किया है. पहली बार एनडीए का घटक दल विरोध किया है. इससे पहले कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि किसानों के लिए काला कानून लाया जा रहा है.
वहीं, आरएएसी के एन के प्रेमचंद्रन ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना के हालात का फायदा उठाते हुए इस अध्यादेशों को लाकर कृषि क्षेत्र को पूरी तरह बर्बाद करना चाहती है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस अध्यादेश को संसदीय स्थायी समिति को भेजा जाना चाहिए.