• Fri. Mar 24th, 2023

    किसान बिल का सुखबीर सिंह बादल ने किया विरोध, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर देंगी इस्तीफा

    Sep 17, 2020

    New Delhi. किसान बिल पर एनडीए में बवाल हो गया है. लगता है इस बिल के कारण एनडीए में फूट पड़ जाएगी. लोकसभा में अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बिल का विरोध किया है. उन्होंने बिल का विरोध करते हुए कहा कि हरसिमरत कौर कृषि संबंधि विधेयकों का विरोध में सरकार से इस्तीफा देंगी.

    बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के अलावा दूसरे विपक्षी दलों ने भी इस बिल का विरोध किया है. पहली बार एनडीए का घटक दल विरोध किया है. इससे पहले कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि किसानों के लिए काला कानून लाया जा रहा है.

    वहीं, आरएएसी के एन के प्रेमचंद्रन ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना के हालात का फायदा उठाते हुए इस अध्यादेशों को लाकर कृषि क्षेत्र को पूरी तरह बर्बाद करना चाहती है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस अध्यादेश को संसदीय स्थायी समिति को भेजा जाना चाहिए.