New Delhi: लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में 20 जवानों की शहादत के बाद देश भर में गुस्सा है. इन सब के बीच चीन से तनाव के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक की. इसमें 20 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने चीन से जारी तनाव के संबंध में जानकारी दी.
#WATCH India wants peace and friendship, but upholding sovereignty is foremost: Prime Minister Narendra Modi at all-party meeting today on India-China border issue pic.twitter.com/xkw6sqBaJd
— ANI (@ANI) June 19, 2020
आइये जानते हैं कि पीएम मोदी ने क्या कहा..
- भारत, शांति और मित्रता चाहता है, लेकिन अपनी संप्रभुता की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और आप सबने भी इसी भावना को प्रकट किया है.
- उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को, सभी राजनीतिक दलों को फिर से ये आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेनाएं, सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं हमने उन्हें यथोचित कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी हुई है.
- राष्ट्रहित हमेशा हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, चाहे ट्रेड हो, कनेक्टिविटी हो, भारत ने कभी किसी बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं किया है.
- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कार्य हैं, उसे इसी तरह तेज गति से आगे भी किया जाता रहेगा.
- नए बने हुए इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से खासकर LAC में अब हमारी पेट्रोलिंग की क्षमता भी बढ़ गई है. पेट्रोलिंग बढ़ने की वजह से अब सतर्कता बढ़ी है और LAC पर हो रही गतिविधियों के बारे में भी समय पर पता चल रहा है.
- जिन क्षेत्रों पर पहले बहुत नजर नहीं रहती थी, अब वहां भी हमारे जवान अच्छी तरह से निगरानी और प्रतिक्रिया कर पा रहे हैं.
- बीते वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए, बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट को प्राथमिकता दी है.
- हमारी सेनाओं की दूसरी आवश्यकताओं, जैसे फाइटर प्लेन, आधुनिक हेलीकॉप्टर, मिसाइल डिफेंस सिस्टम आदि पर भी हमने बल दिया है.
- आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता. आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टर्स में, एक साथ जाने की क्षमता रखती है.
- चाहे वह तैनाती हो, एक्शन हो, काउंटर एक्शन हो… हवा-जमीन-समुद्र में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही है.
- न कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है.
- पीएम ने कहा कि लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें सबक सिखाया गया.