New Delhi: पीएम मोदी के लेह-लद्दाख दौरे पर अब सियासत शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इंदिरा गांधी के लेह दौरे की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि देखते हैं प्रधान मंत्री पीएम मोदी अब क्या करते हैं.
Earlier visuals of Prime Minister Narendra Modi's arrival in Ladakh, he was later briefed by senior officials in Nimmoo. pic.twitter.com/fDO6qvpMcM
— ANI (@ANI) July 3, 2020
गौरतलब है कि चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. पीएम मोदी का यह दौरा चीन को संदेश के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल, पीएम मोदी आज सुबह अचानक लद्दाख पहुंच गए.
Prime Minister Narendra Modi makes a surprise visit to Ladakh, being briefed by senior officials at a forward position in Nimu. pic.twitter.com/8I6YiG63lF
— ANI (@ANI) July 3, 2020
मनीष तिवारी ने शेयर की इंदिरा की तस्वीर
पीएम मोदी के लेह पहुंचने के कुछ देर बाद ही कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इंदिरा गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में इंदिरा गांधी सेना के जवानों को संबोधित करती नजर आ रही हैं.
After she visited Leh she sliced Pakistani into two. Let us see what he does ? https://t.co/m7XfzNenE8 pic.twitter.com/i5iYnOc54J
— Manish Tewari (@ManishTewari) July 3, 2020
तस्वीर के साथ मनीष तिवारी ने लिखा है कि जब इंदिरा लेह गई थीं तो पाकिस्तान दो भागों में बांट दिया गया था, देखते हैं पीएम मोदी क्या करते हैं. इंदिरा की यह तस्वीर 1971 के युद्ध से पहले की है.
PM Narendra Modi is accompanied by Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and Army Chief MM Naravane in his visit to Ladakh. pic.twitter.com/jIbKBPZOO8
— ANI (@ANI) July 3, 2020
आज अचानक लेह दौरे पर पीएम मोदी
शुक्रवार को पीएम मोदी अचानक सीडीएच बिपिन रावत के साथ लेह पहुंचे. मोदी सुबह करीब साढ़े 9 बजे लेह पहुंचे और यहां पर सैन्य अधिकारियों से बात की और हालात की जानकारी ली. इसके अलावे थलसेना, वायुसेना, और आईटीबीपी कर्मियों से भी बात की.