• Sun. Mar 26th, 2023

    बिहार से गरीब कल्याण योजना की शुरुआत, PM के सामने बोले नीतीश- बिहार के मजदूर बाहर नहीं जाना चाहते

    Jun 20, 2020

    Patna: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को प्रवासी मजदूरों के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत बिहार के खगड़िया के तेलिहर गांव से की.

    वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने तेलिहर पंचायत के मुखिया अनिल सिंह से बात की और गांव लौटे लोगों के बारे में जानकारी ली.

    सीएम नीतीश ने ये कहा

    इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिहार लौटे मजदूरों वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत की. अब वे लोग काम करने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना चाहते हैं. नीतीश ने कहा कि यह योजना प्रवासी मजदूरों के लाभकारी साबित होगी.

    116 जिलों में शुरू हुई योजना

    गौरतलब है कि केंद्र सरकार की इस योजना की शुरुआत 6 राज्यों के 116 जिलों में हुई है. इनमें बिहार के 32 जिले और उत्तर प्रदेश के 31 जिले शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, इन जिलों में 25 हजार ज्यादा मजदूर लौटे हैं.