New Delhi: चीन के साथ गहराते सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाइनीज सोशल एप Weibo से अपना अकाउंट हटा लिया है. जानकारी के अनुसार, इस ऐप को पीएम मोदी ने 2015 में ज्वाइन किया था.
गौरतलब है कि भारत ने कुछ दिन पहले ही चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगाया था, उन 59 ऐप्स में Weibo भी शामिल है. अब इस ऐप पर पीएम मोदी के अकाउंट में अपलोड किए गए सारे पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं.
अकाउंट हटाने के नियम
Weibo ऐप पर वीआईपी अकाउंट हटाने के लिए विशेष नियम बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस अकाउंट को हटाने के लिए ऐप की तरफ से देरी की जा रही थी. जानकारी के अनुसार, इस ऐप पर पीएम मोदी द्वारा 115 वीडियो पोस्ट किए गए थे. बताया जा रहा है कि काफी प्रयास के बाद अब तक 113 वीडियो डिलीट किए जा सके थे, बाद में सभी पोस्ट डिलीट कर दिए गए.
पीएम मोदी के 2 लाख से अधिक फॉलोवर
जानकारी के अनुसार, जिन दो पोस्ट को डिलीट करने में दिक्कत हो रही थी, उनमें पीएम मोदी और शी जिनपिंग की तस्वीर थी. बताया जा रहा है कि Weibo के लिए अपने राष्ट्रपति की तस्वीर डिलीट कर पाना संभव नहीं था, यही कारण था कि दोनों तस्वीर पीएम मोदी के अकाउंट पर दिखाई दे रही थीं. गौरतलब है कि पीएम मोदी के इस अकाउंट पर 2 लाख 44 हजार फॉलोवर थे.