New Delhi: पीएम मोदी ने लद्दाख दौरे के दौरान लेह में जवानों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों का उत्साह बढ़ाया तो दूसरी तरफ उन्होंने चीन को जमकर सुनाया. मोदी ने कहा कि भारतीय जवानों ने अपनी बहादुरी का नमूना दुनिया को दिखा दिया.
#WATCH "Age of expansionism is over, this is the age of development. History is witness that expansionist forces have either lost or were forced to turn back," PM Modi in #Ladakh pic.twitter.com/0GzeF0K4ul
— ANI (@ANI) July 3, 2020
लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी हरकतों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब विस्तारवाद का जमाना चला गया , विकासवक्त का वक्त है. मोदी ने कहा कि बदलते वक्त में विकासवाद ही प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि बीती शताब्दी में विस्तारवाद ही मानव जाति का विनाश किया.
#WATCH "From Leh, Ladakh to Siachen and Kargil…and Galwan's icy waters…every mountain, every peak is witness to the valour of Indian soldiers," PM Modi to soldiers in Ladakh pic.twitter.com/JTcHM4cSSV
— ANI (@ANI) July 3, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि जब भी राष्ट्र रक्षा से जुड़े फैसले के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले दो माताओं को याद करते हैं. उन्होंने कि पहली हमारी भारत माता और दूसरी वे वीर माताएं,जिन्होंने सैनिकों को जन्म दिया.
#WATCH We are the same people who pray to the flute playing Lord Krishna but we are also the same people who idolise and follow the same Lord Krishna who carries the 'Sudarshana Chakra': PM Modi in Ladakh pic.twitter.com/lAqCjeXpqv
— ANI (@ANI) July 3, 2020
दुश्मन ने देख लिया जोश और गुस्सा
पीएम मोदी ने जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आपकी भुजाएं चट्टान जैसी है. आपके जोश और गुस्सा को दुश्मनों ने देख लिया. उन्होंने कहा कि हम बांसुरी वाले कृष्ण की पूजा करते हैं और सुदर्शन चक्र धारी कृष्ण को भी आदर्श मानते हैं.