New Delhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को 1 अगस्त तक लोधी एस्टेट स्थित बंगला खरने का नोटिस दिया है. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोटिस के मुताबिक प्रियंका गाधी को 1 अगस्त तक बंगला खाली करना होगा.
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra asked to vacate government allotted accommodation within one month, by Ministry of Housing and Urban Affairs. pic.twitter.com/YPIJqGBIds
— ANI (@ANI) July 1, 2020
दरअसल, नोटिस में कहा गया है कि प्रियंका गांधी को एसपीजी सुरक्षा व्यस्था हटा ली गई है और उन्हें जेड प्लस सुरक्षा व्यवस्था दी गई है. इस व्यवस्था के अनुसार, जिसे भी जेड प्लस सुरक्षा व्यवस्था दी जाती है, उसे सरकारी आवास प्रदान करने का नियम नहीं है.
अगर नहीं करती हैं खाली तो…
भेजे गए नोटिस के अनुसार, अगर तय समय सीमा के अंदर प्रियंका गांधी बंगला खाली नहीं करती हैं तो उन्हें किराया/ जुर्माना देना होगा. लेटर जारी होने के बाद कयास ये भी लगाया जा रहा है कि सरकार के इस कदम पर विपक्षी दलों द्वारा विरोध किया जाएगा और जमकर सियासत भी होगी.