Jaipur: राजस्थान कांग्रेस से बागी हुए डिप्टी सीएम सचिन पायलट को बर्खास्त कर दिया गया है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया है, साथ ही पायलट समर्थक मंत्रियों को भी हटाया गया है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बागी विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. इससे पहले राजस्थान सरकार पर आया सियासी संकट मंगलवार को भी जारी है. दिल्ली के बड़े नेताओं और कथिततौर पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के फोन कॉल्स के बाद भी सचिन पायलट के बगावती तेवर शांत नहीं हुए.
सोमवार को कांग्रेस की ओर से पार्टी विरोध गतिविधियों को लेकर प्रस्ताव पारित कर एक और जहां पायलट और उनके समर्थक विधायकों को चेतावनी दी गई वहीं उनकी मान-मनुहार की हर संभव कोशिश जारी रही, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम साबित हुई, पायलट विधायक दल की दूसरी यानी मंगलवार सुबह बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए.