• Thu. Mar 23rd, 2023

    30 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट?

    Jul 12, 2020

    New Delhi: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सचिन पायलट अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो राजस्थान की गहलोत सरकार के लिए बड़ा झटका होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट खेमे के 27 विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायक भी बीजेपी से जुड़ सकते हैं. सचिन पायलट ने दावा भी किया है कि 30 विधायक उनके साथ हैं.

    सचिन पायलट के खेमे के विधायक अपना इस्तीफा आज देर रात विधानसभा अध्यक्ष को भेज सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक. सोमवार की सुबह होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले आज देर रात सचिन पायलट के खेमे के विधायक अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज सकते हैं.

    इससे पहले सचिन पाटलट ने कहा कि वो कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल होंगे. सोमवार सुबह 10.30 बजे विधायक दल की बैठक होनी है. सचिन पायलट दिल्ली में ही हैं, वो जयपुर नहीं जा रहे हैं. पायलट पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने दिल्ली में हैं, लेकिन आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हुई है.

    उन्होंने बीजेपी के नेता और अपने मित्र ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. दोनों नेताओं की ये मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर हुई. ये मुलाकात 40 मिनट तक चली. इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे कि सचिन पायलट भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.