• Sun. Mar 26th, 2023

    बागी विधायकों के साथ मानसेर के जिस होटल में रूके हैं सचिन पायलट, उसके अंदर पहुंची SOG की टीम

    Jul 17, 2020

    New Delhi. राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी है. इन सब के बीच राजस्थान पुलिस के स्पशल ऑपरेशन ग्रुप ( SOG ) की टीम शुक्रवार की शाम मानसेर पहुंची. बताया जा रहा है इस होटल में सचिन पायलट के साथ कुछ विधायक ठहरे हुए हैं.

    होटल गेट पर पहुंची SOG अंदर जाने से रोक दिया गया. जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद टीम को होटल में एंट्री मिल सकी. बताया जा रहा है कि SOG की टीम होटल पहुंची थी, लेकिन उनकी गाड़ी को अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया.

    बताया जा रहा है कि बाद में हरियाणा पुलिस के आग्रह पर करीब डेढ़ घंटे बाद होटल प्रबंधन की तरफ से कोई बाहर आया, उसके बाद उससे राजस्थान से आई SOG की टीम ने बात की. उस के बाद SOG टीम की गाड़ी को अंदर जाने दिया गया.

    बताया जा रहा है कि SOG की टीम में आईपीएस अधिकारी सहित 6 लोग स्कॉर्पियो से आईटीसी ग्रैड होटल में पहुंचे. बताया जा रहा है कि SOG की टीम वायरल ऑडियो टेप मामले में बयान दर्ज करने पहुंची है.

    गौरतलब है कि सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ कई दिनों से यहां पर रूके हुए हैं. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट सहित 19 काग्रेस विधायक और निर्दलीय विधायक ठहरे हुए हैं. इन्ही लोगों से पूछताछ करने के लिए SOG की टीम यहां पहुंची है.