• Fri. Mar 24th, 2023

    शाह ने ममता को फिर दिया झटका, राजीब बनर्जी समेत पांच नेता भाजपा में शामिल

    Jan 31, 2021

    नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा भले ही स्थगित हो गया हो, मगर दिल्ली में बैठकर ही शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है.

    राष्ट्रीय महासचिव और राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस के पांचों नेताओं को कोलकाता से शाम चार बजे की विशेष फ्लाइट से लेकर दिल्ली पहुंचे. इसके बाद सभी नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे और भाजपा में शामिल हुए.

    इन नेताओं में ममता सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधायक राजीब बनर्जी, प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया प्रमुख हैं. इनके अलावा हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती और पार्थसारथी भी भाजपा में शामिल हुए हैं.