RCP Singh In Jehanabad: रविवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) जहानाबाद में थे। यहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने खास अंदाज में RCP सिंह का स्वागत किया। समर्थकों ने जोर-जोर से नारे लगाना शुरू कर दिया। ‘बिहार का सीएम कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो’ के जमकर नारे लगाए।
आज जहानाबाद में रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम कसमा के टोला बाला बिगहा जाकर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री चंदेश्वर बिंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उनके पुत्र श्री नंदकिशोर बिंद समेत समस्त शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएँ प्रकट की ।
ॐ शान्ति शान्ति । pic.twitter.com/lD7FkFFP2y
— RCP Singh (@RCP_Singh) July 24, 2022
दरअसल, आरसीपी सिंह जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर विंद की मौत के बाद शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। सिंह के जहानाबाद पहुंचते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की, जिसमें वे कह रहे थे, ‘बिहार का सीएम कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो।’ उनके स्वागत में कई लोग मौजूद रहे और माला पहनाकर उनका अभिवादन किया।
जहानाबाद जाने के दौरान नालंदा ज़िले में विभिन्न जगहों पर अपने साथियों ,समर्थकों से मिलकर काफ़ी प्रसन्नता हुई और उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ । pic.twitter.com/amf6ySNH5z
— RCP Singh (@RCP_Singh) July 24, 2022
आरसीपी सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से लिखा है, जहानाबाद जाने के दौरान नालंदा ज़िले में विभिन्न जगहों पर अपने साथियों-समर्थकों से मिलकर काफी प्रसन्नता हुई और उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ। साथ ही आरसीपी सिंह ने कई तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें वे समर्थकों के बीच घिरे नजर आ रहे हैं।