• Tue. Mar 28th, 2023

    CM शिवराज के ‘दारू वाले’ वीडियो से MP में सियासी भूचाल, शेयर करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई?

    Jun 15, 2020

    Bhopal: एमपी की सियासत में ऑडियो-वीडियो का खेल जारी है। बीजेपी के कई नेताओं के कांग्रेस ने वीडियो और आडियो जारी किए हैं। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक शराब को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ सरकार की शराब नीति को कोस रहे हैं। अब प्रदेश में शिवराज सरकार ठेकेदारों के हाथ खड़े करने के बाद खुद शराब बेच रही है।

    शिवराज सिंह चौहान की टीम का आरोप है कि सीएम के नाम से कांग्रेस जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है, उसमें छेड़छाड़ की गई है। ऑफिस ऑफ शिवराज ने असली वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कांग्रेस के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए फर्जी वीडियो को जो भी ट्वीट और व्हाट्सएप्प पर शेयर कर रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह ऑरिजनल वीडियो है। एमपी में ओछी राजनीतिक की कोई जगह नहीं है।

    दरअसल, ऑफिस ऑफिस शिवराज ने सीएम के उस ट्वीट को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस की सरकार पर हमला किया था। उस ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा था कि चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची है। किसानों की धान नहीं बिक रही, कर्जा माफ नहीं हो रहा है, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है। विकास के काम ठप्प हैं। ऐसे में शराब की उपदुकानें खोलकर सरकार युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर आमदा है। हम चुप नहीं रहेंगे, लड़ेगे।

    कथित रूप से वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि क्या कर रहा है आबकारी अमला, दारू इतनी फैला दो प्रदेश में की पीते रहे और पड़े रहे लोग। वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं।

    गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीएम का एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा था। कथित रूप से सीएम शिवराज सिंह चौहान उसमें सरकार गिराने की बात स्वीकार कर रहे थे। जिसके बाद एमपी की सियासत में भूचाल आ गया था। कांग्रेस ने कहा था कि अब ये साफ हो गया है कि एमपी में कांग्रेस की सरकार असंतोष से नहीं गिरी है।