• Sun. Mar 26th, 2023

    डोकलाम में चीनी सेना? अमेरिकी मीडिया का दावा, BJP सांसद बोले- सफाई दे मोदी सरकार

    Jun 20, 2020

    New Delhi: गलवान घाटी में भारत-चीन हलचल के बीच बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया का हवाला देते हुए कहा है ‘सुनने में आ रहा है कि चीन ने भारत के साथ डोकलाम पर पिछले साल हुए दोनों देशों के बीच समझौते को रद्द कर दिया है.

    गौरतलब है कि पिछले साल डोकलाम में भारत और चीन की सेना लगभग तीन महीने तक आमने -सामने थी. बाद में चीनी सेना पीछे हुई. इसे भारत अपनी बड़ी जीत बता रहा था. बताया जाता है कि चीन ने समझैते के बाद डोकलाम से सैनिक वापस लेने पर सहमति व्यक्त की थी.

    इधन, LAC पर जारी तनाव के बीच बीजेपी नेता स्वामी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने एक बार फिर डोकलाम में प्रवेश कर लिया है. स्वामी इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है. स्वामी ने कहा कि सरकार बताए कि यह सच है या निराधार.

    स्वामी का बयान तब आया है जब कल ही पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि भारती की सीमा चौकियों पर किसी ने भी कब्जा नहीं किया है, ना ही चीन भारतीय सीमा घुसा है.

    पीएम मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस ने सवाल भी उठाए थे, कांग्रेस ने पूछा था कि पीएम मोदी दावा कर रहे हैं कि चीन कभी हमारे क्षेत्र में नहीं आया. गलवान घाटी में हमारे 20 जवान शहीद हो गए. क्या पीएम मोदी साफ करेंगे कि जवान क्यों शहीद हो गए? वह किसके क्षेत्र में शहीद हुए?