Bhopal. सत्ता मिलते ही नेताओं के सुर बदल जाते हैं. मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन और मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों के द्वारा बयानबाजी शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर विवादित टिप्पणी की है. अरविंद भदौरिया ने कहा कि मैं चंबल का हूं और किसी से नहीं डरता हूं.
दिग्विजय पर की टिप्पणी
मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भदौरिया पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके बेटे को लेकर अमार्यादित भाषा बोल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर भी हमला बोला है. अरविंद भदौरिया ने दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा- दिग्विजय सिंह ने मुझे खरीदने की कोशिश की. मैंने कहा कि तुम्हारे बाप मुझे नहीं खरीद पाएंगे.
बाप ने भी मारे हैं टाइगर
मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन की कहानी बताते हुए अरविंद भदौरिया ने कहा- मैं बेंगलुरु में था, तब दिग्विजय सिंह मेरे भाई पर केस रजिस्टर्ड करके पुलिस से उठवा रहे थे, तेरे बाप में हिम्मत है. मैं चंबल की माटी में पैदा हुआ हूं, किसी से डरता नहीं हूं. दिग्विजय सिंह कहते हैं कि 2-2 टाइगर मारेंगे, तेरे बाप ने भी कभी टाइगर नहीं मारे होंगे. बता दें कि हाल ही सिंधिया ने बयान दिया था कि टाइगर जिंदा है.
मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
अरविंद भदौरिया मंत्री बनने के बाद पहली बार अपन गृह जिला पहुंचे थे. भिंड जिले की सीमा में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. स्वागत का ये सिलसिला मालनपुर से शुरू होकर भिंड तक चला. ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर उन्होंने कहा- कांग्रेस को 60 प्रतिशत लोगों ने सिंधिया के चेहरे पर वोट दिया था. जबकि कमलनाथ के चेहरे पर 7 प्रतिशत वोट मिला था.