कृष्ण जन्मभूमि से लेकर माता वैष्णो के दर्शन का मौका, IRCTC लाया है शानदार पैकेज

0 minutes, 1 second Read

Indian Railway News: भारतीय रेलवे की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। आईआरसीटीसी आए दिन पर्यटन के साथ धार्मिक स्‍थलों की यात्रा के लिए टूर पैकेज पेश कर रहा है। सबसे अच्‍छी बात है कि यह पैकेज व्‍यक्ति के बजट में होते हैं और इसके तहत उन्‍हें कई लग्जरी सुविधाएं भी मिलती हैं। तो अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी का टूर पैकेज काफी अच्‍छा है। यह टूर पैकेज 8 रात व 9 दिन का है, जिसकी शुरुआत 10 जून से होने जा रही है।

​ट्रेन का रूट​

10 जून को सिकंदराबाद से ट्रेन सीधे आगरा पहुंचेगी। यहां पर यात्रियों को बस के माध्‍यम से आगरा, मथुरा और वृंदावन में विभिन्‍न जगहों के दर्शन कराए जाएंगे। फिर यह ट्रेन सीधे कटरा के लिए रवाना होगी। यात्रियों को यहां माता वैष्णो देवी के दर्शन करने को मिलेंगे। वापसी में यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश ले जाया जाएगा। यहां उन्‍हें विभिन्‍न धार्मिक स्‍थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

​इन स्‍थलों की होगी यात्रा​

यात्रियों को सबसे पहले आगरा का ताजमहल, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, कटरा का माता वैष्णो देवी मंदिर, हरिद्वार का मनसा देवी, हर की पौड़ी, त्रषिकेश का लक्ष्मण झूला और फिर राम झूला के दर्शन कराए जाएंगे।

कितना होगा किराया?

बता दें कि भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन में कुल 700 सीटें हैं। इसमें 460 सीटें स्लीपर, 192 थर्ड एसी और 48 सीटें सेकंड एसी के लिए हैं। यात्री तीन कैटेगरी में टिकट बुक कर सकते हैं। इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट। इकोनॉमी कैटेगरी का किराया 15435, स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 24735 और कंफर्ट कैटेगरी का किराया 32480 रुपये है।

​मिलेंगी ये सुविधाएं

यात्रा के दौरान आपको खाने-पीने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं हैं। आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों के लिए लंच, डिनर और ब्रेकफास्‍ट का इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस और होटल का किराया भी पैकेज में शामिल है। यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग विंडो खोल दी गई है। यात्री किसी तरह की जानकारी के लिए 8287932228, 8287932229 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली ने खरीदी नई टीम, 1829 करोड़ के मालिक से लेंगे सीधी टक्कर 20 हजार से कम में मिल रहे ये धांसू लैपटॉप, परफॉर्मेंस के मामले में हैं आगे वर्ल्ड बैंक ने दिया भारत को तगड़ा झटका, बढ़ सकती है महंगाई दाद और खुजली से हो गया है हाल बेहाल? ये तेल दिलाएंगे तुरंत आराम पहले चूमा हाथ, फिर लुटाया प्यार, परिणीति से बोले अक्षय कुमार- ‘सबसे कीमती है तू’