Mangal Gochar 2023: जुलाई में मंगल और शनि होंगे आमने-सामने, इन राशियों को पड़ेगा भारी

0 minutes, 0 seconds Read

Mangal Gochar 2023 : ज्‍योतिष के मुताबिक, एक जुलाई को मंगल ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। सिंह राशि में प्रवेश करते ही मंगल और उग्र हो जाएंगे। इसके पीछे की वजह मंगल का अग्नि तत्‍व ग्रह होना और सिंह का भी अग्नि तत्‍व राशि होना है। वहीं, मंगल के सिंह राशि में आने से शनि और मंगल का समसप्तक योग भी बनेगा। समसप्‍तक योग में कई राशियों के लिए समय सही नहीं रहेगा। तो आइये जानते हैं किन राशियों पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा.

कन्‍या : मंगल के सिंह राशि में प्रवेश करने से बन रहे समसप्‍तक योग से कन्‍या राशि के लोगों की कार्य क्षमता में सामान्‍य बाधा पड़ सकती है। इसके साथ ही ऐसे राशि के लोगों को घबराहट और सीने में दर्द की समस्‍या हो सकती है। माता-पिता की सेहत को लेकर चिंतित होंगे। ऑफ‍िस व कार्यस्‍थल पर तनाव मिल सकता है।

तुला : तुला राशि के लोगों के लिए यह ठीक रहेगा। कार्यों में भाग्‍य का साथ मिलेगा। साथ ही पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बंधुओं और दोस्‍तों के सानिध्‍य में काम आगे बढ़ेगा। वहीं, पिता की सेहत को लेकर खराब सूचना मिल सकती है। पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है, लेकिन पिता को चोट अथवा ऑपरेशन की नौबत आ सकती है।

वृश्चिक : ऐसे राशि के लोगों के काम में बाधा बनी रहेगी। वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए अनूकूल समय रहेगा। आंखों की समस्‍या पर खर्च हो सकता है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता बनी रहेगी। पुराने रोगों का समन होगा।

धनु : सरकारी नौकरी करने वालों के लिए समय अनूकूल रहेगा। वहीं, साझेदारी के कार्यों में सकारात्‍मक प्रगति संभव हो सकेगी। जीवन साथी से हल्‍का मनमुनाव हो सकता है। निजी व्‍यक्तित्‍व में सुधार होगा। कार्य क्षमता में सुधार होगा। परश्रिम में भी वृद्धि होगी।

मकर : वाणी में तीव्रता में व‍ृद्धि। गले की समस्‍या के साथ आंखों की भी समस्‍या हो सकती है। पुराने शत्रु एवं रोगों का समन होगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सफलता पाएंगे। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंता की स्थिति बनी रहेगी।

कुंभ : तैयारी करने वाले छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंधों में सुधार होगा। जीवन साथी से चल रहा मनमुटाव खत्‍म होगा। अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है। पैतृक लाभ भी हो सकता है।

मीन : अगर सीने में दिक्‍कत है तो बढ़ सकती है। खुख में कमी आएगी। मां की सेहत को लेकर चिंता की स्थिति बनी रहेगी। पार‍िवारिक दिक्‍कतों के चलते तनाव भी हो सकता है। पिता से तनाव की स्थिति बन सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धमाकेदार सेल ऑफर! 10 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये स्मार्टफोन, फीचर्स भी तगड़े सिर्फ ये टीम तोड़ सकती है टीम इंडिया का सपना, वर्ल्ड कप में करती है खेल खराब डेंगू बुखार से जल्द रिकवरी के लिए पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स Chhath Puja 2023: कब है छठ पूजा? महिलाएं क्यों रखती हैं ये व्रत, जानें संध्या अर्घ्य का मुहूर्त इन चीजों में नींबू मिलाकर खाते हैं तो हो जाएं सावधान, वरना बढ़ जाएगी परेशानी