UPSC प्रीलिम्स में लगातार दो बार फेल, तीसरी बार में आई 17वीं रैंक; किसान का बेटा बनेगा IAS अफसर

0 minutes, 1 second Read

UPSC Civil Services Result 2022: यूपीएससी सिविल सेवा 2022 की फाइनल परीक्षा में फारबिसगंज के अविनाश कुमार ने टॉप 20 में शामिल हैं। अविनाश कुमारे ने 17वां रैंक लाकर अररिया जिले के साथ-साथ बिहार का भी मान बढ़ाया है। अविनाश मूल रूप से फारबिसगंज प्रखंड के बधुआ गांव के रहने वाले हैं। अविनाश के पिता अजय कुमार सिंह शिक्षक थे। रिटायर्ड होने के बाद गांव में खेती बारी करते हैं। अविनाश की मां प्रतिमा देवी गृहिणि हैं। 25 वर्षीय अविनाश कुमार का यूपीएससी में यह तीसरा प्रयास था। इससे पहले दो प्रयास में वे असफल रहे। लेकिन तीसरी बार में उन्होंने टॉप 20 में अपना स्थान बनाया।

पिताजी करते हैं किसानी

अविनाश कुमार के पिताजी अजय कुमार सिंह शिक्षक थे। वर्तमान समय में गांव में ही कुशल किसान के रूप में खेती बारी कर रहे हैं। वहीं उसकी मां प्रतिमा देवी गृहिणी है।अविनाश भाई में अकेला और एक बड़ी बहन प्रिया कुमारी है, जिनकी शादी बैंककर्मी मनीष ठाकुर से हुई है। बेटे की कामयाबी से मां-पिता के खुशी का ठिकाना नहीं है। यूपीएससी परीक्षा में देश में 17वां रैक लाए अविनाश की इस कामयाबी से बघुवा गांव में जश्न का माहौल है।

फारबिसगंज से प्रारंभिक पढ़ाई

अविनाश कुमार ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई फारबिसगंज के श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर से की, जहां उसे 10 सीजीपीए मार्क्स प्राप्त हुए थे। वहीं 12वीं की पढ़ाई झारखंड के बोकारो के चिन्मय विद्यालय से की। जिसमे उन्हें 93.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए। वहीं आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई पश्चिम बंगाल कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय से की। जहां उन्हें 9.36 सीजीपीए के साथ यूनिवर्सिटी मेडल प्राप्त हुआ था।

सेल्फ स्टडी को बनाया था हथियार

मोबाइल पर हुए बातचीत में अविनाश ने बताया कि उन्होंने इससे पहले दो बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे और यह तीसरा अटेम्प्ट था। यूपीएससी परीक्षा को उन्होंने अपना ध्येय बना रखा था और इसके लिए कोचिंग आदि करने के साथ सेल्फ स्टडी को अपना हथियार बनाया था। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को विषयवार सिलसिले ढंग से गंभीरतापूर्वक पढ़ने और सेल्फ स्टडी करने की सलाह दी।

About Author

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदा कि देखते रह गए लोग ‘काजोल’ संग तेज प्रताप यादव, इस ‘हरकत’ के कारण चर्चा में लालू के लाल उर्फी ने पहनी मार्बल से बनी बिकिनी, दिखाया टशन तो यूजर्स बोले- अब बस भी करो नम्रता मल्ला ने फिर दिखाया बोल्ड अवतार बेहद हॉट हैं The Kerala Story की विलेन आसिफा, देखिए सोनिया बलानी की तस्वीरें