‘ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा… पैर की जूती बनाऊंगा’, पति की शिकायत लेकर मंत्री के दरबार में पहुंची पत्नी

0 minutes, 0 seconds Read

Kannauj News: पति से बेवफाई को लेकर सोशल मीडिया पर छाईं उत्तर प्रदेश की महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के मामले का साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है। यूपी के कन्नौज जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की पढ़ाई यह कहकर रुकवा दी कि एक और ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा। इतना ही नहीं जब महिला ने विरोध किया तो उसकी पिटाई भी की गई। जिसके बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए महिला ने मंत्री अस्सम अरुण से मिलकर गुहार लगाई है।

कन्नौज जिले के दलेलपुर गांव की रहने वाली दीक्षा की शादी तीन महीने पहले ही नारायण गांव के विजय सिंह से हुई थी। सामाजिक कल्याण मंत्री असीम अरुण के जनता दरबार में पहुंची दीक्षा ने बताया कि उसने बीएससी की पढ़ाई कर ली है। अब वह बीएड करना चाहती है। उसने फॉर्म भी भरा था, लेकिन जब वह एडमिट कार्ड लेने के लिए जा रही तो पति ने उसे रोक दिया। विरोध करने पर मारपीट की और गलियां दी। इतना ही नहीं, उसका मोबाइल भी छीन लिया गया।

दीक्षा ने बताया कि जब वह प्रवेश पात्र लेने के लिए जा रही थी तो पति ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि पैर की जूती बनाऊंगा, ज्योति मौर्या नहीं बनने दूंगा। अब पति उसे पढ़ने नहीं दे रहा है। जिसके बाद पीड़ित महिला मंत्री असीम अरुण के दरबार में गुहार लगाने पहुंची। दीक्षा ने कहा कि पति ने पढ़ाई में कोई मदद नहीं की है। पढ़ाई का पूरा खर्च माता-पिता उठा रहे हैं। फिर भी पति का कहना है कि वह नहीं पढ़ा सकता।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना कुछ किए ये लड़का हर साल कमाता है लाखों रुपए, काम जान जानकर आपको भी आएगा इंटरेस्ट अश्विन टीम इंडिया में आ तो गए लेकिन वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे सभी मैच? गणेश विसर्जन में पुलिसवाले ने किया गोविंदा जैसा डांस, दिल खुश कर देगा Video शाहरुख खान ने दी ‘ईद मिलाद उन नबी’ की मुबारकबाद, बोले- जिस किसी से भी मिलें… हाथ टूटा फिर भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में मिली जगह, इस टीम ने ले लिया बड़ा रिस्क!