Suraj Tiwari : ट्रेन हादसे में खोए दोनों पैर और एक हाथ, मैनपुरी के सूरज ने तीन उंगलियों से क्रैक किया UPSC

0 minutes, 1 second Read

Mainpuri Suraj Tiwari: सिविल सेवा परीक्षा में विजयी होना 27 वर्षीय सूरज तिवारी के लिए सात समंदर पार करने से बड़ी बात है। सिविल सेवा परीक्षा में 917वीं रैंक हासिल करने वाले मैनपुरी जिले के कसवा कुरावली निवासी तिवारी के दोनों पैर और एक हाथ नहीं है। उनकी सफलता उनके परिवार और कस्बे के लिए खुशी का पल है। नई दिल्ली में कॉलेज से लौटते समय, सूरज 29 जनवरी, 2017 को एक रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना का शिकार हो गए थे और घुटने के ऊपर से अपने दोनों पैर और कोहनी के ठीक नीचे अपना दाहिना हाथ खो दिया था।

इससे वह बिस्तर पर पड़ गए और अपनी दिनचर्या के लिए पूरी तरह से परिवार के सदस्यों पर निर्भर हो गए। दुर्घटना ने न केवल उनके चलने और लिखने की क्षमता को छीन लिया, बल्कि उन्हें अवसाद में भी धकेल दिया। उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि यह उनके लिए सबसे काला दौर था। लेकिन सूरज जानते थे कि उसके लिए फिर से चमकने के लिए कड़ी मेहनत ही उम्मीद की किरण है।

दिव्यांग सूरज तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा नगर के महर्षि परशुराम स्कूल में हुई। उन्होंने वर्ष 2011में हाईस्कूल परीक्षा एसबीआरएल इंटर कॉलेज मैनपुरी से तथा 2014 मे इंटरमीडिएट परीक्षा संपूर्णानंद इंटर कॉलेज अरम सराय बेवर से उत्तीर्ण की। 2021 में उन्होंने जेएनयू दिल्ली से बीए किया। सूरज तिवारी के पिता राजेश तिवारी पेशे से दर्जी हैं।

सूरज ने स्नातक किया और अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से रूसी भाषा में एमए कर रहे हैं। इससे उनमें उम्मीद की एक नई किरण जगी, लेकिन सूरज ने फैसला किया कि वह और भी चमकेंगे। सूरज ने कोविड-19 के दौरान देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी की लिखित परीक्षा पास की, लेकिन साक्षात्कार के लिए कुछ अंकों से चूक गए। अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। परिणाम घोषित होने के बाद से उनके परिवार में जश्न का माहौल है।

About Author

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदा कि देखते रह गए लोग ‘काजोल’ संग तेज प्रताप यादव, इस ‘हरकत’ के कारण चर्चा में लालू के लाल उर्फी ने पहनी मार्बल से बनी बिकिनी, दिखाया टशन तो यूजर्स बोले- अब बस भी करो नम्रता मल्ला ने फिर दिखाया बोल्ड अवतार बेहद हॉट हैं The Kerala Story की विलेन आसिफा, देखिए सोनिया बलानी की तस्वीरें