मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक शासकीय स्कूल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यहां एक टीचर ने ‘मेरा दिल बहलता है आपको आ जाने से’ गाने पर जबर्दस्त डांस किया। हालांकि, ये डांस शिक्षकों को भारी पड़ गया। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस मामले में दो प्रभारी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
वीडियो वायरल होने के बाद टीचर्स पर कार्रवाई
शासकीय स्कूल में टीचर ने ये डांस टीचर्स के प्रशिक्षण शिविर के दौरान किया। टीचर के जबर्दस्त ठुमके के बीच एक और शिक्षक उनके साथ डांस करने लगे। लगभग 100 शिक्षकों की उपस्थिति में किए गए इस डांस को खूब पसंद किया गया। हालांकि, इसपर विभाग ने एक्शन ले लिया है।
वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
बता दें कि ये वीडियो 16 मई का है जो अब वायरल हो रहा है। इस मामले पर सीसीएलई प्रशिक्षण के प्रभारी अरविंद यादव ने कहा कि ‘यह डांस प्रशिक्षण शिविर के दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का एक हिस्सा है। वायरल वीडियो में एक शिक्षक भी शिक्षिका के साथ डांस करते हुए फ्लाइंग किस देते नजर आते हैं, जिसपर बवाल हुआ है।
शिवपुरी : दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से… ट्रेनिंग प्रोग्राम में महिला टीचर ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल@GwaliorComm दीपक सिंह ने अभद्र डांस का वीडियो वायरल होने पर दो प्रभारी प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित#Shivpuri #MadhyaPradesh #vairalvideo #Dance pic.twitter.com/NXeHdHFZ3N
— Jan Sarthi (@JanSarthi) May 19, 2023
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने टीचर के डांस की जमकर तारीफ की, तो कुछ ने इसे फूहड़ता बताया। वहीं कई यूजर्स ने शिक्षकों पर हुई कार्रवाई को गलत ठहराया। यूजर्स ने कहा कि ये डांस टीचर्स के बीच हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा था इसलिए कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।