Crime News: पत्नी संग सोना चाहता था पति, बीवी राजी नहीं हुई तो कर दिया ‘कांड’

0 minutes, 1 second Read

Uttar Pradesh News: झांसी प्रेमनगर के बिजौली इलाके में पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या करके दिल्ली भाग निकले पति को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पिछले छह दिन से वह दिल्ली में था। आज गुपचुप तरीक से वह झांसी लौटा लेकिन, पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने आरोपी को ललितपुर रोड से देर-रात गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

24 जून को बिजौली निवासी संजीव रायकवार ने पत्नी रेखा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह यहां से भाग निकला था। पुलिस उसकी तब से तलाश में जुटी थी। वारदात के बाद वह सीधे दिल्ली भाग निकला। अपने साथ मोबाइल फोन भी लेकर नहीं गया था। इस वजह से पुलिस उसकी लोकेशन नहीं तलाश पा रही थी।

रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद चौकी इंचार्ज अश्वनी दीक्षित की अगुवाई में गठित पुलिस टीम को उसे पकड़ने में कामयाबी मिली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी रेखा के एक युवक से प्रेम संबंध हो गए थे। मोबाइल पर बात करते समय उसे पकड़ा भी था। इसके बाद उसने उसका मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। वारदात के दिन उसने घर में मुर्गा बनाया।

खाना खाने के बाद वह पत्नी के साथ सोना चाहता था लेकिन, पत्नी राजी नहीं हुई। इस बात पर गुस्से में आकर उसने चाकू से गोद डाला। वहीं, परिजनों का कहना है कि संजीव के भी दूसरी महिला से संबंध थे। इसका रेखा विरोध करती थी। इस बात पर दोनों में बहस होती थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ट्रैफिक के बीच जाम को ‘चीरता’ हुआ पिज्जा डिलीवर करने पहुंचा बॉय महिला ने बनाए ‘अदृश्य आलू चिप्स’, बिल्कुल आर-पार आएगा नजर साड़ी पहन लड़की ने किया कहर डांस, मूव्स देख आप भी बोल सकते है ‘क्या बात है’ बिना कुछ किए ये लड़का हर साल कमाता है लाखों रुपए, काम जान जानकर आपको भी आएगा इंटरेस्ट अश्विन टीम इंडिया में आ तो गए लेकिन वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे सभी मैच?