New Delhi: भारत में गूगल 10 अरब डॉलर निवेश करेगा. जानकारी के अनुसार, गूगल फॉर डिजिटाइजेशन फंड के तहत यह राशि निवेश करेगा. इसकी घोषणा कंपनी के सालाना गूगल फॉर इंडिया इवेंट के दौराई हुई. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि वह भारत में आने वाले 5-7 सालों में 10 अरब डॉलर निवेश करेंगे.
मोदी ने की पिचाई से बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बात की. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी और पिचाई भारत के किसानों, नौजवानों और उद्यमियों की जिंदगियों को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर चर्चा की गई. इसके अलावा कोरोना काल में नई कार्य संस्कृति पर भी बातचीत की गई.
During our interaction, @sundarpichai and I spoke about the new work culture that is emerging in the times of COVID-19. We discussed the challenges the global pandemic has brought to areas such as sports. We also talked about the importance of data security and cyber safety.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2020
इस बाबत पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज सुबह मैंने पिचाई के साथ वार्ता की. इस दौरान हम दोनों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की. खासकर के प्रद्योगिकी की ताकत से भारतीय किसानों, युवाओं और उद्यमियों की जिंदगी ट्रांसफॉर्म करने के बारे में बात की.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि गूगल के प्रयासों को जानकर खुश हूं. उन्होंने कहा कि चाहे यह शिक्षा हो, लर्निंग हो, डिजिटल इंडिया इत्यादि का क्षेत्र हो. मोदी ने कहा कि पिचाई से हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा की महत्ता के बारे में भी बातचीत की.