Ranchi: कोरोना संकट से निपटने में राज्य सरकार ने रेलवे से मदद मांगी है. इस आधार पर दो ट्रेनों के संबंध में रेलवे ने फैसला लिया है. रांची-पटना- रांची जनशताब्दी स्पेशल और टाटा-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की झारखंड में सेवाएं 13 जुलाई से नहीं ली जाएगी. इस संबंध में रेल मंत्रालय ने इस्ट सेंट्रल रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे और ईस्टर्न रेलवे के जीएम को गुरुवार को लेटर जारी कर सूचना दे दी है.
जनशताब्दी की सेवा केवल गया तक
रेलवे के मुताबिक जनशताब्दी एक्सप्रेस ( स्पेशल ) ट्रेन की सेवा आंशिक तौर पर बाधित रहेगी. अब यह 13 जुलाई से पटना से रांची नहीं आएगी. झारखंड सरकार के रिक्वेस्ट पर यह फैसला रेलवे की ओर से लिया गया है. सरकार के आग्रह पर ( गाड़ी संख्या 02365/02366 ) रांची-पटना- रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन गया-रांची-गया के बीच कैंसिल रहेगी. यह गाड़ी केवल पटना-गया-पटना के बीच ही चलेगी.
टाटा-दानापुर स्पेशल कैंसिल
टाटा से दानापुर ( बिहार ) के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की सेवा ( ट्रेन सं- 08183/08184 ) 13 जुलाई से पूरी तरह से कैंसिल रहेगी.