रेल मंत्रालय ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है और इसके साथ ही इन ट्रेनों का टाइम टेबल और नए तरीके से ट्रेनों के परिचालन के नियम भी जारी किए हैं। इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं।
इन ट्रेनों का रिजर्वेशन 21 मई सुबह 10.00 बजे से शुरू हो जाएगा। 1 जून से शुरू होने वाली ट्रेन का टिकट ऑनलाइन ही बुक किया जा सकेगा। रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि अभी भी रेलवे स्टेशनों पर कोई भी टिकट काउंटर नहीं खुले होंगे। इन ट्रेनों के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही ट्रेनों को बुक करना होगा।
सभी रिजर्व टिकट पर ही सफर कर सकेंगे, इसमें भी कोई वेटिंग लिस्ट वाला यात्रा नहीं कर सकेगा। किसी भी ट्रेन में कोई अनारक्षित कोच यानी जेनरल कोच नहीं होगा। ट्रेनों में यात्रा के दौरान कंबल या चादर उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। ट्रेनों का किराया सामान्य रखा गया है।
Railways has decided to further restore passenger train services from 1st June for transporting people across India.
Taking strict precautionary measures, 200 more trains will commence.
E-ticket booking for these trains will begin on 21st May at 10 am.https://t.co/wBoE5hMT7C
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 20, 2020
रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों में एसी क्लास और नॉन एसी क्लास दो तरह के कोच होंगे, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें कोई भी जनरल कोच नहीं होगा यानी पूरी ट्रेन में जो लोग सफर करेंगे सिर्फ रिजर्वेशन वाले ही लोग यात्रा कर सकेंगे।
रेलवे के मुताबिक 30 दिन की पहले तक की यात्रा के लिए ही अभी इन ट्रेनों में टिकट बुक की जा सकेगी। इसमें न तो तत्काल बुकिंग है और न ही इन ट्रेनों में सफर के लिए जनरल टिकट दी जाएगी। इन ट्रेनों के जो चार्ट बनेंगे उनमें RAC और वेटिंग लिस्ट तो जारी होगी लेकिन वेटिंग लिस्ट पर यात्रा की इजाजत नही होगी। यात्रियों को रेलवे स्टेशन 90 मिनट पहले पहुंचना होगा और मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
1 जून से जो ट्रेनें चल रही हैं, वह श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा हैं और साथ ही जो पहले से 15 पेयर ट्रेनें चल रही हैं, उनके अतिरिक्त इन ट्रेनों की शुरुआत हो रही है। रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि यह 200 ट्रेनों के अलावा बाकी ट्रेनों का सामान्य परिचलन अभी भी बंद रहेगा। इसमें लोकल ट्रेनों का परिचालन भी अगले आदेश तक बंद ही रहेगा।