कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन में जीवन की गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। श्रमिक स्पेशल और अंतरराज्यीय ट्रेनों के संचालन शुरू करने के बाद भारतीय रेलवे ने चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर को 22 मई (शुक्रवार) से खोलने का आदेश जारी किया है, हालांकि यहां भी एक शर्त रहेगी कि किसी प्रकार की भीड़ जमा न हो।
इसके साथ ही आरक्षण टिकट काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इस आदेश में साथ ही कहा गया है कि रेलवे शुक्रवार से टिकट एजेटों के जरिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) से टिकटों के आरक्षण की भी अनुमति देगा।
रेलवे की ओर से कहा गया है कि सामान्य सेवा केंद्र 22 मई से खोले जाएंगे। शुरुआती दौर में चलाई जाने वाली 200 पैसेंजर ट्रेनों में टिकट बुकिंग के लिए पहले दिन एक तिहाई रिजर्वेशन काउंटर और उसके अगले दो दिनों में बाकी बचे दो तिहाई काउंटर्स खोल दिए जाएंगे।
ट्रैवल एजेंट के जरिए भी ले सकेंगे टिकट
इसके अलावा इस दौरान ट्रैवल एजेंट के जरिए भी लोग टिकट रिजर्वेशन करा सकेंगे। रेलवे ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा है कि जोनल रेलवे को स्थानीय जरूरतों और शर्तों के अनुसार आरक्षण काउंटर खोलने और उसे अधिसूचित करने का निर्देश दिया गया है। ये रिजर्वेशन काउंटर आज से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे। इसके साथ स्थानीय जरूरतों के अनुसार उनके संबंधित स्थानों और समय के बारे में जानकारी दी जाएगी।